Saturday, February 11, 2012

कैसे कहूँ मैं


बेटे-बेटियां पढाई-लिखाई, नौकरी-पेशे के सिलसिले में दूर किसी शहर में रहने लगे हैं.
माँ-बाप ने पाला-पोसा, बड़ा किया, बच्चों को लायक बनाया- पर आज वो अकेले हो गए हैं.
और करें भी तो क्या करें- बच्चे दूर हैं, व्यस्त हैं, नाम रोशन कर रहे हैं माँ-बाप का,
इन भावनाओं के बीच ये जो अचानक सा अकेलापन आ गया है, उसे "कैसे कहूँ मैं?"


कैसे कहूँ मैं
कि आजकल बहुत उदास रहती हूँ
तू इतनी दूर जो चला गया है,
बस तेरे ख्यालों के पास रहती हूँ.
तेरी ही फ़िक्र में तो
सारा जीवन काटा है
तेरी सारी खुशियों को, ग़मों को
अब तक मैंने ही बांटा है.
तेरी हर हार में संबल के
पुष्प संजोय हैं मैंने,
और हर इक जीत पर
ख़ुशी के आंसू रोये हैं मैंने.
तेरे लिए ही तो अपने कर्म को
सदा तपस्या सम माना,
तू चमके चाँद सितारों सा
यही सपना बस मन में ठाना.
आज तू चमक रहा है
दूर कहीं आसमान में,
बिलकुल वैसे ही
जगमग चाँद सितारों सा,
और तेरी चमक से
रौशन-रौशन सा है
मेरा भी छोटा-सा जहां
मेरी तपस्या सफल रही
बस यही तसल्ली दिया करती हूँ,
कैसे कहूँ मैं
कि आजकल बहुत उदास रहती हूँ.

तू इतनी दूर जो चला गया है!


Picture Courtesy: Priyadarshi Ranjan

Dedicated to you Maa :) 

28 comments:

  1. lab milttaa nahee meet
    to do hee upaay bachte hein
    yaa to uske liye duaa karo
    yaa phir bhool jaao
    jab dil man donon jude ho
    udaasee man mein baseraa basaatee hai

    ReplyDelete
  2. मुझे लग रहा है (मैं गलत हूँ या सही नहीं जानती)ये रचना एक माँ के दिल की गहराइयो से निकली भावना है..... !!जो आशीर्वाद बन आन्नदित कर रही है.... !!

    ReplyDelete
    Replies
    1. विभा जी, आपको बिलकुल सही लग रहा है :)
      बच्चे बड़े हो जाते हैं, पढ़-लिख कर बैंगलोर दिल्ली रहने लगते हैं... दूर गाँव में माँ गौरवान्वित तो है, पर अकेली भी है!

      Delete
  3. यादें आने के बाद कहां जा पाती हैं ?
    अच्छी कविता।

    ReplyDelete
  4. हृदयस्पर्शी भाव, सुन्दर कविता!

    ReplyDelete
  5. बेहद मर्मस्पर्शी।

    ReplyDelete
  6. माँ उदास है पर सफलता के लिए खुश है...बहुत सुंदर अभिव्यक्ति!

    ReplyDelete
  7. कल 13/02/2012 को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    ReplyDelete
    Replies
    1. यशवंत जी, सम्मिलित करने के लिए आभार!

      Delete
  8. हृदयस्पर्शी रचना!!

    ReplyDelete
  9. माँ के मन बात आपके मन ने समझी..और इतनी खूबसूरती से व्यक्त की ..ये बहुत सुखद लगा...

    आपको बहुत शुभकामनाएँ..

    ReplyDelete
  10. दिल को छू लेने वाली रचना।

    ReplyDelete
  11. हृदयस्पर्शी भाव...... बहुत सुंदर

    ReplyDelete
  12. बेहतरीन भाव पूर्ण सार्थक रचना,। मेरे पोस्ट पर आपका स्वागत है ।

    ReplyDelete
  13. maa ki utkat abhilasha hoti hai ye..bahut hi bhawpurn rachna....

    ReplyDelete
  14. माँ बच्चों की मुस्कुराहट के लिए उदास अकेली होकर भी खुश रहती है ... उनका सुन्दर उज्जवल भविष्य मायने रखता है . एक माँ के दिल को समझा - वाह

    ReplyDelete
  15. बहुत ही अनुपम भावों का संयोजन किया है आपने ..आभार ।

    ReplyDelete
  16. माँ की भावनाओं को सटीक शब्द दिये हैं ... सुंदर रचना

    ReplyDelete
  17. ह्रदयद्रवित करती सुन्दर मर्मस्पर्शी रचना है....

    ReplyDelete
  18. very very nice......haits off to you for this.

    ReplyDelete
  19. माँ बढ़कर कुछ नहीं...बहुत ही मर्मस्पर्शी कविता|

    ReplyDelete
  20. अंतर्स्पर्शी खूबसूरत रचना...

    ReplyDelete
  21. bahut bakhoobi likhaa hai sirji maa k dil ki peeda ko..

    saari umr maa apne bachhe k liye hi sab kuch karti hai.. wo safalta haasil karne k safar mein usse door ho jaata hai.. khushi bhi uski safalta ki, aur gham bhi hai doori ka..

    bahut sundar sirji. bahut sundar.. :)


    palchhin-aditya.blogspot.in

    ReplyDelete
  22. लाजबाब प्रस्तुति !
    बहुत अच्च्छा लगा !
    आभार!

    ReplyDelete
  23. Madhuresh ji
    ek maa ki peeda ko aapne bahut khubsurat shabdo main likha hain.aapki rachna dil ko chuu gayi.
    har maa yahi chahti hain ki unke bacche khub tarraki kare,bhale hi wo unse saat samandar paar rahe.wo apni peeda ko man main hi rakhti hain aansu apne pallu se poch sada muskurati rehti hain.
    baccho ki khatir maa na jaane kitni peeda sehti hain.

    ReplyDelete
  24. dil se nikli apki kavita men behad sashakt bhaw hain.....

    ReplyDelete
  25. आपके उत्‍कृष्‍ट लेखन के लिए शुभकामनाएं

    ReplyDelete