ब्लॉग के पन्ने

Monday, November 12, 2012

क्या ही रौशनी बख्शी है !



तेरी हर वो आहट
जो मुझे उतरन-सी लगी,
तूने मुझे उसमे
ऊँचाई ही बख्शी है !

ये कैसा दरिया है
कि जहाँ डूबा,
वहीं पार भी हुआ,
क्या ही ज़िन्दगी बख्शी है !

कभी तो ऐसा था 
कि सब्रो-करार न था,
अब इन थमी साँसों में भी
बन्दगी ही बख्शी है !

इक अँधेरा ही तो था,
ये जो उजाला है अभी,
दीप जो मन का जला है,
क्या ही रौशनी बख्शी है !

15 comments:

  1. तेरी हर वो आहट
    जो मुझे उतरन-सी लगी,
    तूने मुझे उसमे
    ऊँचाई ही बक्शी है !

    Bahut sundar:-)

    ReplyDelete
  2. बहुत खूबसूरत प्रस्तुति,,,
    दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ,,,,
    RECENT POST: दीपों का यह पर्व,,,

    म्यूजिकल ग्रीटिंग देखने के लिए कलिक करें,

    ReplyDelete
  3. बेहद खूबसूरत लिखा है आपने।
    दीपोत्सव की हार्दिक शुभ कामनाएँ!


    सादर

    ReplyDelete
  4. मन के सुन्दर दीप जलाओ******प्रेम रस मे भीग भीग जाओ******हर चेहरे पर नूर खिलाओ******किसी की मासूमियत बचाओ******प्रेम की इक अलख जगाओ******बस यूँ सब दीवाली मनाओ

    दीप पर्व की आपको व आपके परिवार को ढेरों शुभकामनायें

    ReplyDelete
  5. खूबसूरत रचना!
    दीपावली की शुभकामनाएँ!!

    ReplyDelete
  6. सुन्दर रचना...
    आपको सहपरिवार दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ...
    :-)

    ReplyDelete
  7. दीप जो मन का जला है,
    क्या ही रौशनी बख्शी है !
    बहुत सुन्दर प्रस्तुति ...

    ReplyDelete
  8. बढि़या है भाई! इसी तरह लिखते रहें , मेरी शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete
  9. बहुत सुंदर ... बहुत शुभकामनायें..

    ReplyDelete
  10. मन का उजाला ही व्यक्तित्व है .... होड़ से परे प्राप्य

    ReplyDelete
  11. कभी तो ऐसा था
    कि सब्रो-करार न था,
    अब इन थमी साँसों में भी
    बन्दगी ही बख्शी है !

    यही वक़्त है ....इक ही चीज को देखने का नजरिया बदला जाता है.
    वाकई मंथन से भाव निकले हैं मधुरेश भाई. सुन्दर कृति के लिए बधाई.

    ReplyDelete
  12. वाह ... बहुत ही बढिया।

    ReplyDelete
  13. कभी तो ऐसा था
    कि सब्रो-करार न था,
    अब इन थमी साँसों में भी
    बन्दगी ही बख्शी है !

    बहुत खुबसूरत ।

    ReplyDelete