ब्लॉग के पन्ने

Saturday, August 18, 2012

गंगा


***************************
गंगा, पतित-पावनी गंगा-
तुम धरा पे अब कहाँ हो?
धुलेंगे क्या अब कर्म मेरे,
विषादज बन गए हैं जो?

श्वेताम्बरा- ये मलिन जल
तो मलयज भी रासता नहीं.
कह दो, कह दो, भरके हुंकार
कि इससे तुम्हारा वास्ता नहीं.

अब देवों की नदी कहाँ तुम?
दैत्यों के नगर जो बहती हो.
अमृत-सम थी, अब विषक्त हो
कैसे सब कुछ सहती हो?

लौट जाओ, लौट जाओ तुम
जाओ, जाना चाहे जहाँ हो
गंगा, पतित-पावनी गंगा-
तुम धरा पे अब कहाँ हो?


****************************
चित्र- गूगल से साभार

14 comments:

  1. बहुत सुन्दर....
    गर लौट जाए गंगा, शायद तब समझेगा मानव....या तब भी नहीं??
    बहुत दिनों बाद आपको पढ़ पाए.

    अनु

    ReplyDelete
  2. wonderful expression Madhuresh. It's very profound!

    ReplyDelete
  3. अमृत-सम थी, अब विषक्त हो
    कैसे सब कुछ सहती हो?,,,,

    बहुत ही बेहतरीन अभिव्यक्ति,,,बधाई
    बहुत दिनों बाद आपकी रचना पढ़ने को मिली,,,,
    RECENT POST...: शहीदों की याद में,,

    ReplyDelete
  4. सच्चाई से कही गयी बात अच्छी लगी.....

    ReplyDelete
  5. bahut hi achchhi rachna.. satya ki behtareen abhivyakti hai..

    ReplyDelete
  6. दैत्यों के नगर जो बहती हो.
    अमृत-सम थी, अब विषक्त हो
    कैसे सब कुछ सहती हो?

    सच कहा..... गहरी अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  7. आह्वान से पूर्व उन वजहों को ढूंढना है ... जिसने पवन गंगा को लुप्त होने पर विवश किया , उन कारणों को हटाकर ही हम गंगा को पा सकते हैं ....

    ReplyDelete
  8. maine bhi kuch samay pehle isi vishay par kavita likhi thi....
    sach me ganga jo hamne vishakt kar diya hain.

    ReplyDelete
  9. लौट जाओ, लौट जाओ तुम
    जाओ, जाना चाहे जहाँ हो
    गंगा, पतित-पावनी गंगा-
    तुम धरा पे अब कहाँ हो?
    अद्धभुत अभिव्यक्ति !!

    ReplyDelete
  10. विकल करती रचना..

    ReplyDelete
  11. बहुत बढिया...
    गंगा का लुप्त होना चिंता का कारण तो है...
    बहुत दिनों बाद आपकी पोस्ट आई है?

    ReplyDelete
  12. बहुत खुबसूरत है पोस्ट।

    ReplyDelete
  13. Beautiful expressions...expressed in beautiful lines...

    ReplyDelete