ब्लॉग के पन्ने

Thursday, March 15, 2012

इन उजालों से गुज़ारिश है...


काश कि इस दिल में
इक दरवाज़ा होता,
जिसे खोल देता मैं
और जी भर के भर लेता
इन उजालों को.

काश कि ख्वाबों की भी
कोई हार्ड डिस्क होती,
और स्टोर कर लेता मैं
इन लम्हों के
नायाब ख़यालों को.

काश कि इन पलों को
थमने की सहूलियत होती,
और अंतर के संगीत पर
थिरकता ये सुरमयी मन
ले जाता पराकाष्ठा पर
उमंग भरे तालों को.

Picture Courtesy: http://www.416-florist.com/flowerblog/holiday-flowers/white-flower-arrangements.html

29 comments:

  1. काश कि इस दिल में
    इक दरवाज़ा होता,

    काश कि ख्वाबों की भी
    कोई हार्ड डिस्क होती,

    काश कि इन पलों को
    थमने की सहूलियत होती,
    काश...काश...काश.... सारी इच्छाएं पूरी हो जाती ....

    ReplyDelete
  2. काश की जीवन भी
    एक कविता होती...
    लिख कर ना भाये
    तो मिटा कर दुबारा लिखते...

    बहुत सुन्दर ख़याल मधुरेश.

    ReplyDelete
  3. बहुत खूब, बधाई.

    कृपया मेरे ब्लॉग " meri kavitayen" पर पधारें, मेरे प्रयास पर अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया दें .

    ReplyDelete
  4. नूतन शब्द संयोजन व ख्याल ..

    ReplyDelete
  5. काश कि ख्वाबों की भी
    कोई हार्ड डिस्क होती,
    और स्टोर कर लेता मैं
    बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  6. काश कि ख्वाबों की भी
    कोई हार्ड डिस्क होती,
    और स्टोर कर लेता मैं
    इन लम्हों के
    नायाब ख़यालों को. ... वह डिस्क तो हमेशा साथ होती है , तभी तो पन्ने साथी बनते हैं , ..... बहुत बढ़िया

    ReplyDelete
  7. काश कि इन पलों को
    थमने की सहूलियत होती,
    और अंतर के संगीत पर
    थिरकता ये सुरमयी मन
    ले जाता पराकाष्ठा पर
    उमंग भरे तालों को
    कविता अच्छी लगी । मेरे पोस्ट पर आप आमंत्रित हैं । धन्यवाद ।

    ReplyDelete
  8. यशवंत जी, आभार!

    ReplyDelete
  9. बढिया उम्‍मीदें..
    आमीन........

    ReplyDelete
  10. वक़्त के साथ ये कामनायें अवश्य ही पूर्ण होंगी.सुंदर व कोमल रचना.

    ReplyDelete
  11. बहुत सुंदर रचना,अच्छी प्रस्तुति...कविता बहुत अच्छी लगी....
    पोस्ट पर आने के लिए आभार,....
    फालोवर बन गया हूँ आप भी बने मुझे खुशी होगी,..

    MY RESENT POST ...काव्यान्जलि ...: तब मधुशाला हम जाते है,...

    ReplyDelete
  12. काश कि इन पलों को
    थमने की सहूलियत होती,

    बहुत ही खूबसूरत ख्याल !

    ReplyDelete
  13. बहुत सुन्दर........बिच वाली पंक्ति कुछ अलग सी लगी।

    ReplyDelete
  14. ऊपर के दोनों अंतरों के काश ... तो आसानी से प्राप्त किये जा सकते हैं बंधुवर
    मगर ये काश वाकई काश है
    ......
    काश कि इन पलों को
    थमने की सहूलियत होती,
    और अंतर के संगीत पर
    थिरकता ये सुरमयी मन
    ले जाता पराकाष्ठा पर
    उमंग भरे तालों को....बस समय ही नहीं रुकता कभी और तो सब संभव है.

    ReplyDelete
  15. सच कहूँ तो जो भी है दिल के अंदर ही है ... स्टोर करने की जगह से के ले रौशनी उजाले भरने तक की जगह ... बार होंसला मजबूत होना चाहिए ...

    ReplyDelete
  16. बहुत ही प्यारी रचना है,फेस बुक पर शेयर कर रही हूँ

    ReplyDelete
  17. मधुरेश जी आप की ये रचना फेस बुक पर शेयर की थी काफी लोगों को बहुत पसंद आई ,अभी आप की और रचनाये देख रही थी एक ग़ज़ल है ,तुम मेरा हाल न पूछो..... बहुत ही बढिया ग़ज़ल है उस की बधाई स्वीकार करें ,उसे भी फ. बी. पर शेयर कर रही हूँ ( आप के नाम के साथ)

    ReplyDelete
    Replies
    1. अवन्ती जी, ये तो आपका स्नेह है... मुझे ख़ुशी हुई कि कविताएँ आपको अच्छी लगी :)
      सादर

      Delete
    2. "काश कि इन पलों को
      थमने की सहूलियत होती,
      और अंतर के संगीत पर
      थिरकता ये सुरमयी मन
      ले जाता पराकाष्ठा पर
      उमंग भरे तालों को."
      बहुत ही सुंदर कल्पना,भाव और अभिव्यक्ति !

      Delete
  18. बेहद खूबसूरत रचना

    ReplyDelete
  19. काश कि ख्वाबों की भी
    कोई हार्ड डिस्क होती,
    और स्टोर कर लेता मैं
    इन लम्हों के
    नायाब ख़यालों को.

    अभिव्यक्ति की सर्वथा नई भंगिमा! नए युग के नए बिम्बों का बढि़या प्रयोग किया है आपने। अच्छी रचना।

    ReplyDelete
  20. bahut sundar achna hai ,fb par avanti ji ne bhi saanjha ki thee aap ki rachna,aaj dobara padh rhi hun

    ReplyDelete
  21. आज आपके ब्लॉग पर बहुत दिनों बाद आना हुआ. अल्प कालीन व्यस्तता के चलते मैं चाह कर भी आपकी रचनाएँ नहीं पढ़ पाया. व्यस्तता अभी बनी हुई है लेकिन मात्रा कम हो गयी है...:-)


    ......बहुत ही खूबसूरत ख्याल

    ReplyDelete
  22. काश कि ख्वाबों की भी
    कोई हार्ड डिस्क होती,
    नेक ख्याल

    ReplyDelete