ब्लॉग के पन्ने

Friday, February 10, 2012

स्वास्थ्य-चेतना


बचपन देखो पीड़ा भरा-सा 
दुःख का और लाचारी का
ग़रीबों को बिना इलाज,
शिकार भूख, बीमारी का! 

क्या होगा वैभव विलास
जो पीड़ा उनकी बाँट न पायें,
पढ़-लिखके भी उनके लिए
कुछ अच्छा न कर पायें!

एक उद्देश्य यहाँ ये भी हो,
'आरोग्य' प्रसार हम कर पायें, 
तृण-तृण से भी कुछ विशेष 
भीड़ में हम सब कर जाएँ !

इसीलिए विनती है सबसे
स्वास्थ्य-चेतना हम फैलाएं
'प्रथम सुख निरोगी काया है'
गर्व से हम सब कह पायें!

"So, Stay healthy, save money on medicine and contribute it for the poor!"

Picture Courtesy: http://publichealth.msu.edu/pph/index.php/academic-programs/graduate-certificate/international

18 comments:

  1. आप ज़रूर कुछ अच्छा करेंगे..
    लिंक पढ़ा...
    लिखते रहें.

    शुभकामनाएँ.

    ReplyDelete
  2. इतना सही मार्ग है ये कि नियमित लिखना ही होगा ... आप स्वयं भी इसके लिंक्स भेजें , मैं भी सबको दूंगी - और क्या करना चाहिए यह निःसंकोच बताएं

    ReplyDelete
  3. विद्या जी, रश्मि जी, बहुत प्रोत्साहन मिला. यही उद्देश्य है, संपर्क करता रहूँगा.

    ReplyDelete
  4. आपकी रचना बहुत अच्छी लगी |हृदय के भाव प्रसंशनीय हैं...

    ReplyDelete
  5. बेहद सार्थक व सराहनीय ...शुभकामनाओं के साथ बधाई ।

    ReplyDelete
  6. बिकुल सहमत हूँ आपसे.....तंदरुस्ती हज़ार नियामत ।

    ReplyDelete
  7. बहुत ही बढ़िया सर!

    सादर

    ReplyDelete
  8. मधुरेश शुभकामनाएं.... :)
    बहुत ही अच्छी जानकारी.... आभार....

    ReplyDelete
  9. आप छोटे हो पर काम तो आपने बड़े वाला किया न...जीवन मैं खूब तरक्की कीजिए|

    ReplyDelete
  10. एक सार्थक सन्देश , संवेदनशील रचना

    ReplyDelete
  11. इस सार्थक प्रस्तुति के लिए बधाई स्वीकार करें.

    ReplyDelete
  12. एक उद्देश्य यहाँ ये भी हो,
    'आरोग्य' प्रसार हम कर पायें,
    तृण-तृण से भी कुछ विशेष
    भीड़ में हम सब कर जाएँ !
    आमीन

    ReplyDelete
  13. सार्थक पहल।।
    शुभकामनाएं.....

    ReplyDelete
  14. कहते हैं ...Prevention is better then cure ...एक डॉ होने के नाते आपके इस कदम और इस भाव से दिली खुशी हुवी... प्रभु आपको कामयाबी दे|

    ReplyDelete
  15. बहुत ही सुन्दर और सार्थक रचना है......

    ReplyDelete
  16. सुन्दर सार्थक रचना....

    ReplyDelete