ब्लॉग के पन्ने

Saturday, March 26, 2011

छोटी सी बात


कौन सी समस्या है जिसका समाधान नहीं है!
या कि हार के बाद जीतने का विधान नहीं है!
बस इतना समझिये कि ज़िन्दगी आसान नहीं है.
हर बात मुमकिन है वहां, जहां अभिमान नहीं है.


3 comments:

  1. :) wah. put a like button there!

    ReplyDelete
  2. yes, truly "abhimaan" hin vishaad hai!!

    ReplyDelete
  3. हर बात मुमकिन है वहां, जहां अभिमान नहीं है.

    सत्य! सुन्दर!

    ReplyDelete