Madhushaalaa: The Nectar House
...'coz love is all there is!
ब्लॉग के पन्ने
(Move to ...)
होमपेज
ब्लॉग के बारे में दो शब्द
चुनिन्दा प्रकाशित रचनाएँ
दो शब्द खुद के बारे में
▼
Saturday, March 26, 2011
छोटी सी बात
कौन सी समस्या है जिसका समाधान नहीं है!
या कि हार के बाद जीतने का विधान नहीं है!
बस इतना समझिये कि ज़िन्दगी आसान नहीं है.
हर बात मुमकिन है वहां, जहां अभिमान नहीं है.
Picture Courtsey:
http://shinotenshi.deviantart.com/art/possible-abstract-31814061?q=sort%3Atime+gallery%3Ashinotenshi&qo=3&offset=20
Monday, March 7, 2011
एहसास
"..रुकते रुकते चल पड़े मन,
ऐसी आशाओं को हाला,
और चलके रुक जाय जहाँ पर,
वहीँ वहीँ हो मधुशाला!.."
मैंने मंदिर मस्जिद जाकर
ढूँढा प्याला, ढूंढी हाला
सन्मुख बैठा संत जनों के,
नहीं सधा मन मतवाला.
जब भी तेरा ध्यान लगाया
भूला, भटका, भरमाया.
अब जा के एहसास हुआ कि
कहाँ नहीं है मधुशाला!
‹
›
Home
View web version