Sunday, December 12, 2010

किसी की सिसकियों में खुद को तलाश लें


कितनी अनुपम ये सृष्टि है!
पर छोटी अपनी दृष्टि है. 

कहीं हैं भोर कहीं सांझ हैं,
कहीं अति कहीं अनावृष्टि है. 

कहीं कलकल बहता विलास है,
और कहीं बस बुझती आस है. 

किसका है सुख, किसकी विपदा?
कौन है आया रहने को सदा? 

क्यूँ न हम सत्कर्म साध ले. 
थोड़ी पीड़ा उनसे बाँट लें. 

आओ मिला धरती आकाश लें. 
किसी की सिसकियों में खुद को तलाश लें.
 

Dedicated to Dada Shankarsananada and Didi Arpana, who inspire me to come back into a life of value, a life to work for others who are deprived.


P.S.: The vedios Dada showed us during Singapore Jagruti on the situation of Haiti were quite moving.
AMURT and AMURTEL though are working ferrociously towards alleviating the multitudes of pains people are suffering from. If we can do something, we should just do it. http://amurthaiti.org/
  


Tuesday, December 7, 2010

अंतर्मन


उडती है,
मन के आकाश में
तू उन्मुक्त विचार सी.
दुःख में धैर्य,
सुख में सखी,
तू जीवन आधार सी.
तू अनादि,
अनंत, अजीर्ण
पतझड़ में बहार सी.
तम में और  
प्रकाश में सम,
तू ही बिम्ब, तू आरसी.




Dedicated to my Nani, my forever inspiration for endurance and perseverance.